Friday 16 October 2015

REVISED PROCEDURE SOFTEX , RBI CIRCULAR DATED 15 FEB 2012 IN HINDI

Join STPI Blog - http://stpi-scheme.blogspot.com/

REVISED PROCEDURE SOFTEX , RBI CIRCULAR DATED 15 FEB 2012 IN HINDI


माल और सेवाओं का निर्यात – सॉफ्टेक्स क्रियाविधि का सरलीकरण और पुनरीक्षण (संशोधन)
भारिबैंक/2011-12/400
ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 80

15 फरवरी 2012
विदेशी मुद्रा के सभी प्राधिकृत व्यापारी
महोदया/महोदय,
माल और सेवाओं का निर्यात –
सॉफ्टेक्स क्रियाविधि का सरलीकरण और पुनरीक्षण (संशोधन)

प्राधिकृत व्यापारियों का ध्यान 2 फरवरी 2001 की अधिसूचना सं. फेमा. 36/2001-आरबी द्वारा यथा संशोधित 3 मई 2000 की अधिसूचना सं. फेमा 23/2000-आरबी अर्थात् विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) विनियमावली, 2000 के विनियम 6 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके अनुसार भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्कस् (STPIs) अथवा मुक्त व्यापार क्षेत्रों (FTZs) अथवा निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्रों (EPZs) अथवा विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZs) में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के नामित अधिकारियों को सॉफ्टेक्स फॉर्मों के जरिये घोषित निर्यातों को प्रमाणित करने के लिए प्राधिकृत किया गया है ।
2. हाल ही की कालावधि में, भारत से सॉफ्टवेयर निर्यातों की मात्रा में हुई वृद्धि/आयी उछाल, उसमें निहित कार्य-संविदा की जटिलता, संविदा करारों का विशाल स्वरूप तथा प्रत्येक संविदा के निष्पादन में निहित/लगनेवाली अवधि के साथ ही साथ सॉफ्टेक्स फॉर्मों के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में लगने वाले काफी समय को ध्यान में रखते हुये, इस मामले पर दुबारा विचार किया गया है और उसमें शामिल स्टेकहोल्डरों के साथ परामर्श करके एक संशोधित प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है जो नीचे दी गयी है ।
3. संशोधित प्रक्रिया के अनुसार, सॉफ्टवेयर निर्यातक, जिसका वार्षिक पण्यावर्त न्यूनतम रु.1000 करोड़ है अथवा जो वर्ष में 600 सॉफ्टेक्स फॉर्म फाइल करता है, सॉफ्टेक्स फॉर्मों के चार प्रतियों वाले सेट सहित सभी ब्योरे देते हुए संलग्नक 'ए' के अनुसार एक्सेल फॉर्मेट में एक विवरण भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (STPI) को प्रस्तुत करने के लिए पात्र होगा । तदनंतर भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (STPI) ब्योरों का सत्यापन करेगा और दस्तावेजों की विस्तृत नमूना जाँच का प्रतिशत निर्धारित करेगा । सॉफ्टवेयर कंपनियां मांग किये जाने पर सभी दस्तावेज भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (STPI) की सूचना से 30 दिनों के भीतर अथवा निर्यातक के अनुरोध पर निदेशक के विवेकानुसार किसी यथोचित/बढ़ाये गये समय के भीतर उन्हें प्रस्तुत करेंगी । भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (STPI) विवरण और मूल्य, आदि से संबंधित सॉफ्टेक्स फॉर्मों को थोक में टॉप शीट पर प्रमाणित करेंगे तथा तदनंतर संशोधित सॉफ्टेक्स फॉर्मेट कीपहली प्रति भारतीय रिज़र्व बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को, एक्सेल फॉर्मेट में थोक विवरण सहित दूसरी प्रति बेचान/वसूली/निपटान के लिए प्राधिकृत व्यापारियों को, तीसरी प्रति निर्यातक को और अंतिम प्रति भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (STPI) द्वारा उनके अपने रिकार्ड के लिए रोक रखी जाएगी । तथापि, संशोधित क्रियाविधि के तहत, निर्यातक 25000 अमरीकी डॉलर से कम के बीजकों सहित सभी बीजकों संबंधी जानकारी एक्सेल फॉर्मेट में थोक विवरण के रूप में प्रस्तुत करेंगे । [सॉफ्टेक्स फॉर्म और अन्य संबधित दस्तावेजों के प्रस्तुतीकरण की क्रियाविधि संलग्नक में विस्तृत रूप से दी गयी है ।]
4. प्रारंभ में नयी क्रियाविधि भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (STPI) बेंगलूर, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और मुंबई में 01 अप्रैल 2012 से लागू होगी । इन केंद्रों में पायी गयी सफलता के आधार पर, यह क्रियाविधि जून 2012 तक सभी भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्कस् (STPIs) तथा विशेष आर्थिक क्षेत्रों(SEZs)/ निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्रों (EPZs)/100& निर्यात अभिमुख ईकाई (EOU)/ईलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (EHTP)/देशी प्रशुल्क क्षेत्र (DTA) ईकाईयों द्वारा अपनायी जाएगी ।
5. प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी - । बैंक इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित घटकों और ग्राहकों को अवगत करायें ।
6. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10 (4) और 11 (1) के अंतर्गत और किसी अन्य विधि के अंतर्गत अपेक्षित किसी अनुमति/अनुमोदन पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना जारी किये गये हैं ।
भवदीया,
(रश्मि फौज़दार)
मुख्य महाप्रबंधक




This Blog helps you to have a better understanding of STPI scheme, export of IT & software and software services including Information Technology (IT) enabled services/ Bio- IT And other export promotion scheme of Government of India.
You are requested to join STPI Blog for the latest updates, news, RBI guidelines for exporters, FEMA Regulations and other related information.
Become Follower of Our Blog - http://stpi-scheme.blogspot.com/
Join Facebook Group  of STPI -

No comments:

Post a Comment